कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस को मानों पंख लग गए हैं या यूं कहे कांग्रेस में एक उम्मीद जग गई है कि अब वह लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल कर सकती है। कांग्रेस के कई दिग्गजों को लगने लगा है कि वह 2024 के आम चुनाव में मोदी का किला हिल सकता है। चलिए जानते हैं लोकसभा चुनाव के लिए क्या होगा पार्टी का मास्टर प्लान।

2024 के लिए कांग्रेस की रणनीति तैयार
कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश का एक बयान सामने आया है। जिससे लगता है कि कांग्रेस अब 2024 के लिए और मजबूती से रणनीति तैयार कर रही है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अब यह तय हो गया है कि कांग्रेस जीत गई है और पीएम मोदी हार गए हैं क्योंकि बीजेपी की ओर से एक ही शख्स चुनाव प्रचार कर रहा था, बीजेपी की तरफ से एक ही चेहरा था। उनके इस बयान के बाद अब ये सवाल उठने लगा हैं कि क्या कांग्रेस को मोदी मैजिक का तोड़ मिल गया है।
राज्यों के चुनावी मुद्दे कांग्रेस को लोकसभा में जीत दिला पाएंगे ?
हालांकि सवाल ये भी है कि क्या राज्यों के चुनावी मुद्दे कांग्रेस को लोकसभा में जीत दिला पाएंगे। क्या विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस केंद्र में भी प्रदर्शन कर पाएगी। लेकिन जयराम रमेश के बयानों को सुनने से तो यही लगता है कि अब कांग्रेस 2024 के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की हार ने उनके लिए 2024 में दिल्ली का दरवाजा खोल दियाहै। कांग्रेस इस जीत को मिशन दिल्ली से जोड़कर देख रही है।
यह भी पढ़ें: बजरंग दल पर बैन का वादा करना मल्लिकार्जुन खरगे को पड़ा महंगा, 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस
विपक्ष का टारगेट बीजेपी को हराना
वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों ने विपक्षी एकता को भी और मजबूती दी है। विपक्ष ने 2024 के लिए बिसात बिछानी शुरु कर दी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी चीफ शरद पवार तक सबने ये कहा है कि ये 2024 की शुरुआत है। एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि हमारा टारगेट बीजेपी को हराना है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine