दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में बीते दिन शूटआउट में हुई गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के मामले को देखते हुए बड़े गैंगवार की आशंका जताई जा रही है। इसी आशंका के चलते तिहाड़ जेल सहित दिल्ली की सभी जेलों को अलर्ट कर दिया गया है। दरअसल, जितेंद्र गोगी की मौत के लिए टिल्लू गैंग को जिम्मेदार बताया जा रहा है। टिल्लू गैंग और जितेंद्र गोगी के गैंग में कई बार गैंगवार को चुकी है, जिसमें अभी तक 20 से जादा बदमाशों की मौत हो चुकी है।
गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी की मौत के बाद अलर्ट पर सभी जेल
जेल अधिकारियों ने बताया कि बीते दिन रोहिणी कोर्ट में शूटआउट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत के बाद, गैंगवार की आशंका है। इसलिए दिल्ली के सभी जेलों जिनमें तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल भी शामिल हैं को अलर्ट कर दिया गया है।
आपको बीते दिन रोहिणी कोर्ट में दो बदमाशों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें जितेंद्र की मौत हो गई थी। । ये घटना रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर-207 के अंदर हुई थी। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को मार गिराया था। इस शूटआउट में तीन से चार लोग घायल भी हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इन हमलावरों की पहचान बागपत निवासी राहुल और बक्करवाला निवासी मॉरिस के रूप में की गई है। बागपत में हुई यूविन हत्या केस में पुलिस को राहुल की तलाश थी। वहीं मॉरिस की तलाश बहादुरगढ़ में हुई गुल्लर प्रधान की हत्या में चल रही थी। यह दोनों बदमाश टिल्लू गैंग से जुड़े हुए थे। इसलिए यह माना जा रहा है कि उसके इशारे पर ही इस हत्या को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें: भगवान राम की वजह से विहिप के निशाने पर आए जीतनराम, दी बड़ी चेतावनी
गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर दिल्ली पुलिस ने चार लाख और हरियाणा पुलिस ने दो लाख का इनाम रखा था। साथ ही उसपर मकोका भी लगाया गया था। पिछले साल 3 मार्च को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र गोगी समेत उसके तीन गुर्गों को गुड़गांव से गिरफ्तार किया था। गोगी जेल से ही अपना गैंग चलाता था। वो जेल में बैठे बैठे ही रंगदारी, फिरौती के लिए अपहरण करने और हत्या करने का काम कर रहा था।