पंजाब कांग्रेस में जारी कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक जहां कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ही सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की खिलाफत करते नजर आ रहे थे। वहीं अब कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने भी अपनी ही पार्टी के सरकार पर दोषारोपण करना शुरू कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस सांसद बाजवा ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को आड़े हाथों लिया है।
कांग्रेस सांसद ने अमरिंदर पर खड़े किये सवाल
कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि हम हाईकमान को कह रहे हैं कि आप सुनिश्चित कीजिए की ये बातें इनको अब करनी ही हों। अफसरशाही का जोर वहां बहुत चल चुका है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विधायकों की सुनवाई नहीं है। कैप्टन साहब ने इतनी देर तो सुनवाई की नहीं, अब थोड़ा सा उठे हैं देखिए क्या करते हैं ।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि सारे कैप्टन अमरिंदर सिंह के वादे थे। हम तो उसे याद करा रहे हैं कि लोगों के साथ जो किए गए वादे हैं उनको निभाएं। आप वादे पूरे नहीं करेंगे तो विधायक कैसे लोगों का सामना कर पाएंगे। हम कह रहे हैं कि कैप्टन साहब वक्त बहुत गुजर चुका है।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में बजा एक और चुनावी महासंग्राम का बिगुल, शुरू हुई सियासी तैयारी
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में मची उठापटक के बीच मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर वार्ता की गई।