पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत के बाद से बीजेपी भी मुश्किलें बढती ही जा रही हैं। अभी बीते दिनों जहां कद्दावर नेता मुकुल रॉय ने बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए तृणमूल कांग्रेस में वापसी की। वहीं अब बीजेपी के एक और दिग्गज ने बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दरअसल, मुकुल रॉय के बाद अब सुनील मंडल का भी बीजेपी से मोहभंग होता नजर आ रहा है। सुनील मंडल ने बीजेपी पर जमकर आरोप मढ़े हैं।
बीजेपी नेता सुनील बंसल ने पर लगाए आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुनील मंडल ने अब बीजेपी[ पर गंभीर आरोप मढ़े हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि जो लोग भी तृणमूल छोड़कर बीजेपी में आए हैं उन्हें पार्टी ने उचित सम्मान नहीं दिया। उन्होंने खुलेआम यह भी कहा है कि अगर तृणमूल कांग्रेस उन्हें प्रस्ताव देगी तो वह पार्टी में वापसी के बारे में भी सोच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भतीजे चिराग से बगावत करना चाचा पारस को पड़ा भारी, तैयार हुआ कानूनी शिकंजा
बीते मंगलवार को मीडिया से मुखातिब बीजेपी नेता सुनील मंडल ने कहा कि तृणमूल छोड़कर बीजेपी में आए लोगों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष पर सीधे तौर पर हमला बोलते हुए सुनील मंडल ने कहा कि जब लोग तृणमूल छोड़कर बीजेपी में आने लगे तब घोष ने कहा था कि जो बीजेपी में आए हैं वे पहले बीजेपी की रीति नीति सीखें, उसके बाद उन्हें स्वीकृत किया जाएगा। ये सारी चीजें उन लोगों के साथ अन्याय थी, जिन्होंने अपनी पार्टी छोड़ी थी।