भतीजे चिराग से बगावत करना चाचा पारस को पड़ा भारी, तैयार हुआ कानूनी शिकंजा

बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में चिराग पासवान से बगावत करने वाले लोजपा सांसद पशुपति पारस और प्रिंसराज के अलावा पांच अन्य पर आज परिवाद दायर किया गया है। जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में पताही निवासी कुंदन कुमार सामाजिक कार्यकर्ता ने लोजपा नेता सह हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस और समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज के खिलाफ नामजद एवं अन्य पांच अज्ञात लोजपा नेताओ पर कोर्ट परिवाद दर्ज कराया है।

चिराग बखूबी कर रहे थे अपने दायित्व का निर्वहन

परिवादी कुंदन कुमार ने आरोप लगाया है कि इन सभी ने एकमत होकर गैरकानूनी तरीके से धोखाधड़ी और विश्वासघात का सहारा लेकर एक सोची समझी साजिश के तहत चिराग पासवान से लोक जनशक्ति पार्टी की पूरी कमान अपने हाथ में लिया है, जबकि चिराग बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। इन सभी ने पार्टी के अन्य सांसदों और नेताओं को दिग्भ्रमित कर वास्तविक तथ्यों को छुपाते हुए पार्टी के खिलाफ बगावत करने को उकसाया और पशुपति पारस ने लोजपा की कमान अपने हाथों में ले लिया जो संसदीय मर्यादा का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें: लस्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों पर चला अदालत की चाबुक, दो को कर दिया रिहा

परिवादी कुंदन ने कहा कि इन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी और विश्वासघात के अपराध को निर्मित करता है, जिसके लिए न्याय हित में अभियुक्त गण को दंडित किया जाना आवश्यक है। इन सभी के खिलाफ भादवि की धारा 420,406/34 के तहत कोर्ट परिवाद दर्ज कराया गया है। न्यायालय ने इस परिवाद को मंजूर करते हुए अगली सुनवाई 21 जून निर्धारित की है।