बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन

कई साल बाद ‘कल्कि’ देखने बेटे संग थियेटर पहुंचे अमिताभ बच्चन

मुंबई । फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका में सबका दिल जीत रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के एक थिएटर में कई सालों बाद अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ देखी।

अमिताभ ने बड़े बजट की इस फिल्म में अमर योद्धा अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है। अमिताभ ने बताया कि कुछ दोस्तों के साथ कल्कि को बड़े पर्दे पर देखने के लिए गया।पहली बार ये फिल्म देखी और आईमैक्स का एक्सपीरियंस, थिएटर में सुविधाएं और माहौल इतना इम्प्रेसिव था, एलिगेंस और उन शानदार फेसिलिटी, कई बरसों से बाहर नहीं गया था।

लेकिन इतने सारे प्रोग्रेस को देखना कितना सुखद रहा। सोमवार सुबह अभिषेक ने भी अपने एक्स हैंडल पर अपने अमिताभ की फिल्म ‘कल्कि’ पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘वॉव’। हिंदू महाकाव्य ‘महाभारत’ और साइंस फिक्शन मिक्स्ड कही जा रही फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है, जबकि इसे वैजयंती मूवीज ने प्रोड्यूस किया है।