इस साल लगता है फिर से बॉलीवुड में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। साल 2021 की शुरूआत में अभिनेता वरूण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साफ फाइनली शादी कर ली है। इन दोनों की शादी बीते 24 जनवरी को अलीबाग के आलीशान महल में हुई है। वरूण धवन और नताशा दलाल की कई तस्वीरें सामने आई है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वरूण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद अब एक और बॉलीवुड कपल की शादी को लेकर खबरें सामने आ रही है।

ये कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा आडवाणी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा आडवाणी भी शादी की तैयारी करता हुआ नजर आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले काफी समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा आडवाणी के डेटिंग की खबरें सामने आ रही है।

जिससे कुछ ऐसा ही इशारा मिल रहा है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि इनकी शादी भी जल्द ही होने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा आडवाणी अपने मम्मी पापा को मनाने के जुगाड़ कर रहे है। बॉलीवुड के गलियारे से खबरें सामने आ रही है कि बीते दिन यानी रविवार को किआरा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनके परिवार के साथ लंच पर गई थी।

इस दौरा की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा आडवाणी को कई बार एक साथ देखा जा चुका है। सिर्फ इतना ही ही नहीं न्यू ईयर पर वेकेशन मनाने के लिए दोनों ही एक दूसरे के साथ वेकेशन मनाने के लिए मालदीव भी गए थे।
यह भी पढ़ें: अर्चना पूरन सिंह ने कॉमेडी किंग पर लगाया आरोप, कहा- कपिल ने बनाया सिद्धू का दुश्मन
दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था। इसके बाद से दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई थी। दोनों कलाकार एक साथ फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine