रुबीना दिलैक इन दिनों अपना काम खूब एंजॉय कर रहे हैं। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। अब एक शो की ट्रॉफी हासिल करने के बाद खबर आ रही थी कि रुबीना जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकती हैं। हालांकि इन खबरों पर अब रुबीना ने फाइनली अपना जवाब दे दिया है। दरअसल, हाल ही में रुबीना इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए।

इसी दौरान रुबीना से एक फैन ने पूछा कि क्या वह खतरों के खिलाड़ी के अपकमिंग सीजन में नजर आएंगी? इस पर रुबीना ने जवाब दिया, ‘नहीं इस साल नहीं क्योंकि मैंने शक्ति में काम करना शुरू कर दिया है और मैं इस शो में अपनी पूरी जी जान लगा दूंगी। वैसे क्यों न इसे सप्राइज ही रखें क्योंकि मुझे फैंस को सप्राइज देना पसंद है।’ बता दें कि कुछ दिनों पहले चैनल ने शक्ति का प्रोमो शेयर किया था जिसमें रुबीना की वापसी की झलक दिखाई दी थी।
प्रोमो में रुबीना कुछ औरतों के साथ त्यौहार सेलिब्रेट करती नजर आ रही थीं। वीडियो के एंड में रुबीना कहती हैं, ‘मैं आ रही हूं। मिलेंगे न आप मुझसे।’
पिछले 3 सालों से टीआरपी चार्ट पर शानदार प्रदर्शन करने वाले कलर्स टीवी के सीरियल शक्ति की टीआरपी आजकल काफी कम हो गई हैं। शायद इस शो की डूबती नैया को अब विवियन डिसेना और रुबीना दिलैक की एंट्री ही पार लगा सकती हैं।
1 साल पहले छोड़ा था रुबीना-विवियन ने शो
रुबीना और विवियन ने लीप के बाद शो को अलविदा कह दिया था। शो को छोड़ने के पीछे की वजह को लेकर विवियन ने कहा था कि, लीप के बाद शो में विवियन को एक बड़े बच्चे का पिता के तौर पर नजर दिखना था, लेकिन वह इसके लिए सहज नहीं थे। ऐसे में मेकर्स ने हरमन की जगह किसी दूसरे एक्टर को लेने के बजाए उस कैरेक्टर को ही खत्म करने का फैसला लिया था। बाद में सौम्या का किरदार भी जल्द ही खत्म कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलिंडर, नई दर 1 अप्रैल से लागू
नागिन भी बन सकती हैं रुबीना
ऐसी खबर आ रही है कि रुबीना जल्द ही एकता कपूर के शो नागिन के अगले पार्ट में नजर आ सकती हैं। ऐसी खबर है कि नागिन 6 के लिए रुबीना को अप्रोच किया गया है, लेकिन अभी तक रुबीना ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। वैसे अभी तक इस बारे में ना तो एकता कपूर और ना ही रुबीना ने कोई कमेंट नहीं किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine