बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और आर माधवन के बाद अब सुपरमॉडल मिलिंद सोमन को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। मिलिंद सोमन ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी फैंस को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। मिलिंद सोमन ने यह भी बताया है कि उन्होंने इस समय खुद को क्वारंटाइन किया हुआ है। जब से यह खबर फैंस के बीच आई है तभी से सभी मिलिंद सोमन के अच्छे स्वास्थ्य और उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं।

मिलिंद सोमन ने ट्वीट किया, ‘मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।’ मिलिंद सोमन के एक फैंस ने लोगों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि जब मिलिंद जैसे फिटनेस फ्रीक को कोरोना हो सकता है तो आम आदमी को बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मिलिंद सोमन के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। लोगों को इस वायरस की गंभीरता को समझना चाहिए और प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए यानी मास्क पहनना, हाथों को साफ करना आदि। अगर यह मिलिंद को हो सकता है, जिनका फिटनेस लेवल किसी भी युवा भारतीय से बेहतर है, तो हम इस कैटिगरी में कहीं नहीं हैं। अपना ध्यान रखें।’
यह भी पढ़े: बाबा विश्वनाथ की नगरी में निभाई गई 357 साल पुरानी प्रथा, मथुरा-वृंदावन में आज बरसेंगे फूल
मिलिंद सोमन से पहले बॉलीवुड आमिर खान, आर माधवन, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन और सतीश कौशिक जैसे कई सेलेब्स को कोरोना हो चुका है। इसके अलावा सलमान खान, संजय दत्त और धर्मेंद्र ने कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगवाया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine