11 माह बाद जेल में बंदियों से अब हो सकेगी टेलीफोनिक सिस्टम से मुलाकत

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल में बंदियों को अब टेलीफोनिक सिस्टम से मुलाकत कराई जाएगी, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 23 मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण फैलने के बाद जेल प्रशासन ने बंदियों को मुलाकातो से बातचीत व भेट कराने पर रोक लगा दी थी, इस दरमियान कोई भी जेल के बंदी अपने रिश्तेदारों व परिचितों से बातचीत नहीं कर पा रहे थे।

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली हिंसा के आरोपियों पर टूटा अदालत का कहर, दे दिया बड़ा झटका

जेल प्रशासन का तर्क था कि जिला जेल में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है, जिसे देखते हुए बंदियों से परिचितों व रिश्तेदारों से बातचीत पर प्रतिबंध लगाया गया था।जिला जेल ने बंदियों से रिश्तेदारों व परिचितों से बातचीत कराने की पुनः पहल की है, इसके तहत बंदी अपने परिचितों व रिश्तेदारों से टेलीफोनिक सिस्टम से मुलाकत कर सकेंगे, अब मुलाकत कक्ष में सीधे बात की बजाय बंदी और उनके परिजनों व परिचित टेलीफोन से बात कर सकते है।

खिड़की में भी पारदर्शी कांच लगाईं गई है, जिससे परिजन व परिचित बंदी को देख सकेंगे। टेलीफोनिक बातचीत होने से बंदी किसी तरह की गड़बड़ी या साजिश नहीं कर सकेंगे, साथ ही जेल प्रशासन मुलाकातियो का ब्यौरा भी रखेंगे।