अफगानिस्तान के कंधार में अफगान नेशनल आर्मी की जमीन पर रह रहे लोगों को अपने घरों को खाली करने के तालिबानी आदेश के विरोध में बुधवार को लोग सड़कों पर उतर आए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के प्रांतीय अधिकरियों ने अफगान नेशनल आर्मी की भूमि पर रहने वालो लोगों को आदेश दिए हैं कि वे तीन दिनों के अंदर अपने घरों को खाली कर दें।
तालिबान के आदेश के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि हम 20 साल से इस जगह पर रह रहे हैं। हम जानते हैं कि यह सरकारी जमीन है लेकिन हमने अपना घर यहां पर बनाया है। तालिबान कई दिनों से कह रहा है कि हमें इस जगह को खाली कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: अवैध संबंध के लिए पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि विदेशी सेनाओं के अफगानिस्तान से बाहर जाने के बाद तालिबान ने 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया था। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में बर्बरता के हालिया दृश्यों ने युद्ध से तबाह देश में मानवाधिकारों की विनाशकारी स्थिति को उजागर किया है।