अफगान सुरक्षाबलों द्वारा पिछले 24 घंटों में चलाए गए अभियान में 101 तालिबानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। साथ ही 90 अन्य घायल भी हो गए हैं।
अफगान सेना और तालिबानी आतंकियों के बीच जारी है युद्ध
हेरात प्रांत के गुजारा, कारुख, सेयावोशान जिलों में 52 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। जबकि 47 अन्य घायल हो गए हैं। अफगानी वायुसेना के युद्धपोतक विमानों ने अफगान बलों को सहयोग करते हुए यहां पर कई हवाई हमले किए।
अफगान रक्षामंत्रालय की ओर से कहा गया कि हेरात के घोरयन जिले में 13 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही 7 वाहन, गोलाबारूद और हथियार भी नष्ट कर दिए गए हैं। साथ ही यहां पर 22 अन्य आतंकी घायल भी हुए हैं। हेलमंद प्रांत की प्रांतीय राजधानी लश्कर गाह में तालिबान के ठिकानों पर हमला कर कई तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। कंधार प्रांत के झारी जिले में 36 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम बनने के दो दिन बाद ही दिल्ली पहुंचे बोम्मई, बीजेपी के दिग्गजों से की मुलाकात
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान के कई प्रांतों में हाल ही के महीनों में सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच भारी संघर्ष देखा गया है। तालिबान की सेना के खिलाफ लड़ाई जारी है। अभी बीते दिन भी अफगान सेना ने तालिबान आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 267 आतंकियों को मार गिराया था।