‘चलते-चलते’ फिल्म के अभिनेता विशाल आनंद का निधन, लंबे समय से थे बीमार

सिनेमा जगत से एक के बाद एक दुखद खबर आ रही है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विशाल आंनद लंबी बीमारी के कारण चार अक्टूबर की रात को गुजर गए।


विशाल आनंद, 1976 में आयी चलते-चलते फ़िल्म के लिए जाने जाते हैं। इस फ़िल्म का शीर्षक गीत चलते-चलते मेरे यह गीत याद रखना बेहद लोकप्रिय हुआ और आज भी गुनगुनाया जाता है। इसके अलावा उन्होंने सारेगामापा, दिल से मिले दिल और टैक्सी ड्राइवर जैसी फिल्मों में काम किया है। विशाल आनंद का असली नाम भीष्म कोहली था। विशाल, देव आनंद के भतीजे थे, जबकि एक्टर पूरब कोहली विशाल आनंद के भतीजे हैं।