देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों ने बीजेपी नेता को निशाना बनाया है। दरअसल, नन्द नगरी के सुन्दर नगरी इलाके में अपराधियों ने बीजेपी नेता जुल्फिकार कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस आपराधिक घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब जुल्फिकार कुरैशी नमाज पढने के लिए मस्जिद की ओर जा रहे थे। इसके साथ ही बदमाशों ने बीजेपी नेता के बेटे पर भी चाकुओं से कई वार किये। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।
बीजेपी नेता जुल्फिकार कुरैशी की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को जब जुल्फिकार अपने बेटे के साथ नमाज पढने के लिए जा रहे थे, तभी मस्जिद के सामने बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। बदमाशों ने जुल्फिकार को गोली मार दी। इसके अलावा उन्होंने जुल्फिकार के बेटे पर भी चाक़ू से कई वार किये, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता जुल्फिकार कुरैशी के बेटे को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम परिजनों से पूछताछ करके बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं जुल्फिकार के निधन पर बीजेपी नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में उठने लगे बगावत के सुर, सिब्बल के बाद अब आजाद ने बुलंद की आवाज
यह पहला मामला नहीं है, जब दिल्ली की सत्तारूढ़ केजरीवाल सरकार में बीजेपी नेताओं पर इस तरह के हमले हुए हो। इसी वर्ष जून माह में पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर इलाके में बीजेपी नेता राहुल सिंह उर्फ भुरू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में बदमाशों ने सुबह के वक्त मॉर्निंग वाक पर निकले बीजेपी नेता को ताबड़तोड़ छह गोलियां मारी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।