नयी दिल्ली। आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा शहीदी पार्क में इकट्ठा होने के आह्वान के बीच शनिवार को सुरक्षाकर्मी मध्य दिल्ली में गश्त करते रहे।
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, पार्षद और पदाधिकारी तथा विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के नेता भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीद दिवस पर शनिवार सुबह 10 बजे शहीदी पार्क में इकट्ठा होंगे और लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेंगे। राय ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शहीदी पार्क की ओर जाने वाली सड़कें अभी बंद नहीं की गई हैं, लेकिन स्थिति के आधार पर इन्हें बंद किया जा सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अगर वे मार्च करने या विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। बड़ी संख्या में अवरोधक लगाए जाने और पुलिस तैनाती के कारण मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित हो सकता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine