आम आदमी पार्टी की उत्तर-प्रदेश की प्रवक्ता ने शुक्रवार को कवि नगर थाने में फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी।

तरुणिमा श्रीवास्तव आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कविनगर थाने में पहुंची तथा थाना प्रभारी को लिखित तहरीर दी। तरुणिमा श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि पद्मश्री अवॉर्ड के बाद एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने देश की आज़ादी को भीख कहकर देश के महान शहीदो व स्वतंत्रता सैनानियों मंगल पांडे से लेकर झांसी की रानी,भगत सिंह,चंद्रशेखर आज़ाद,महात्मा गांधी,दुर्गा भाभी जैसे महान क्रांतिकारियों का अपमान किया है। इससे पहले भी वह कई बार भड़काऊ भाषण देकर देश की प्रेम सद्भाव को बिखेरने की कोशिश की है। ऐसी मानसिक दिवालियापन जैसी महिला पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए।
ऋषिकेश: इगास बग्वाल पर्व पर 14 को भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगा गढ़ सेवा संस्थान
उन्होंने मांग की कि सरकार को उन्हें जेल भेजकर सरकार उनका पद्मश्री वापस लेना चाहिए। ग़ाज़ियाबाद पंचायत प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा ऐसे व्यक्तियों को जो देश के शहीदों का अपमान करते है उनकी नागरिकता छीन लेना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष देवानन्द वर्मा ने कहा अगर ग़ाज़ियाबाद थाने में तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की तो ऐसी देशद्रोही मानसिकता की महिला के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम ) निपुण अग्रवाल का कहना है कि जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine