राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी लखनऊ के वार्ड संख्या 31 की जिला पंचायत सदस्य मालती रावत शनिवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश मुख्यालय पर आप में शामिल हुईं।
आप सांसद ने योगी सरकार पर बोला हमला
इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी राज्यसभा के आप सांसद संजय सिंह ने प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है। इसीलिए प्रधानमंत्री भी उनसे नाराज हैं और अपनी सरकार के एक वरिष्ठ आईएएस को यहां उप मुख्यमंत्री बनवाने जा रहे हैं।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था जैसे सभी मुद्दों पर बुरी तरह फेल हो चुकी है। यहां श्मशान में दलाली खाने के कारण लेंटर के नीचे दबकर 25 लोगों की मौत हो जाती है। प्रभात मिश्रा जैसा फर्जी एनकाउंटर होता है तो एसपी की रंगदारी से परेशान होकर कारोबारी आत्महत्या कर लेता है। अस्पताल के लेबर रूम में बेड पर कुत्ते के बैठने का वीडियो वायरल होता है और इस बारे में बोलने वालों को जेल में ठूंस दिया जाता है।
आप सांसद ने कहा कि योगी सरकार की इस कुव्यवस्था से प्रधानमंत्री भी नाराज हैं। इसीलिए वरिष्ठ आईएएस एके शर्मा का इस्तीफा दिलाकर उन्हें एमएलसी का चुनाव लड़ाया जा रहा है। पार्टी के भीतर की लड़ाई अब सार्वजनिक होने लगी है। मुख्यमंत्री हर मुद्दे पर नाकाम साबित हुए हैं। मासूम बच्चों के जूते-मोजे के पैसे खाए जा रहे हैं। लोग स्मार्ट मीटर से तंग आकर बिजली कनेक्शन कटवा रहे हैं। मुख्यमंत्री के गृह जनपद में 722 स्कूलों में बिजली नहीं है।
आप सांसद ने आगे कहा कि इस सबके चलते कहीं ना कहीं देश के प्रधानमंत्री का मन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नाराजगी है, जिसके चलते वह योगी सरकार में अपना नुमाइंदा भेज रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आजम खान पर फिर चला कानून का चाबुक, जौहर ट्रस्ट के मामले में सुनाया बड़ा आदेश
इस मौके पर मालती रावत सहित लखीमपुर खीरी से विधानसभा प्रत्याशी रहे बलवीर सिंह चौहान, गणेश प्रताप सिंह, अनिल सिंह राणा, तिलहर विधानसभा क्षेत्र के नेता कमलेश कुमार तिवारी, टड़िया बाजार (सिद्धार्थ नगर) के अजय शंकर मिश्रा आदि ने समर्थकों के साथ आप की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन सरबजीत सिंह मक्कड़, दिल्ली से पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी मौजूद रहे।