दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश किया गए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2021 के खिलाफ बड़ी सियासी साजिश रची है। दरअसल, इस विधेयक के खिलाफ आप को राज्यसभा में विभिन्न पार्टियों का सहयोग मिल रहा है। पार्टी का कहना है इसके चलते अब इस विधेयक को राज्यसभा में पारित होने से रोका जा सकता है।
विधेयक के खिलाफ आप सांसद ने दिया बड़ा बयान
इस बारे में जानकारी देते हुए आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि हमारी सभी राजनीतिक दलों से बात हो रही है। हमें पूरा भरोसा है कि हम इसे गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक बिल को राज्यसभा में रोकने में कामयाब होंगे।
आप सांसद ने आगे कहा कि मोदी सरकार को संविधान में कोई भी संशोधन करने से पहले एक संवैधानिक संशोधन विधेयक सदन में लाना होता है। इसलिए मैंने कल राज्यसभा में एक नोटिस दिया कि यह (जीएनसीटीडी संशोधन) विधेयक असंवैधानिक है और इसे सदन में पेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने कांग्रेस को बताया कन्फ्यूज पार्टी, लोगों को दिया बंगाल-केरल का उदाहरण
उल्लेखनीय है कि जीएनसीटीडी संशोधन विधेयक 2021 को लोकसभा से मंजूरी मिल चुकी है। आम आदमी पार्टी ने विपक्षी दलों और अन्य गैर एनडीए पार्टियों से राज्यसभा में इसका विरोध करने की अपील की है। मालूम हो कि विधेयक को लोकसभा में मंजूरी मिलने के बाद से ही सभी की आंखें राज्यसभा पर टिकी हुई है।