बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भारत के सबसे पसंदीदा स्टार हैं, इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस तरह लगा सकते हैं कि निर्माता आज भी उन्हें मुंह मांगी रकम देकर फिल्म के लिए साइन करने को तैयार रहते हैं। शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी यशराज फिल्म्स ने उन्हें ‘पठान’ के लिए इतनी रकम दी है कि आमिर खान और सलमान खान के कान भी खड़े हो जाएंगे।

मीडिया में फैल रही ताजा रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान को मेकर्स ने ‘पठान’ के लिए 100 करोड़ रुपये दिए हैं। इसी के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे महंगे सुपरस्टार बन गए हैं। उनके आसपास न तो अक्षय कुमार हैं और न ही सलमान खान….।
उमेर संधू ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि शाहरुख खान को ‘पठान’ के मेकर्स ने कितने रुपये दिए हैं। इमेर संधू के अनुसार, ‘बॉलीवुड के किंग खान आधिकारिक तौर पर इंडस्ट्री के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं। फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान ने 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।’ शाहरुख खान के साथी कलाकारों में से कोई भी इतने रुपये एक फिल्म के लिए चार्ज नहीं करता है।
यह भी पढ़े: कोरोना की चपेट में आया एक और बॉलीवुड स्टार, आमिर खान घर में हुए क्वारंटीन
फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे। ये तीनों कलाकार ‘पठान’ की कहानी का अहम हिस्सा हैं। सुनने में आ रहा है कि ‘पठान’ के मेकर्स ने जॉन अब्राहम और शाहरुख खान के बीच जबरदस्त एक्शन सीन्स भी प्लान किए हैं, जिनकी शूटिंग दुबई में चल रही है। खबरों की मानें तो फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine