दिल्ली में भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान से एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) आज पूछताछ करेगी. एसीबी ने अमानतुल्ला खान को पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को एक नोटिस जारी किया था. यह पूछताछ वक्फ बोर्ड से संबंधित दो साल पुराने मामले में होगी. एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ओखला के विधायक को 2020 में भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत दर्ज मामले के संबंध में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए तलब किया गया है. अमानतुल्ला खान ने नोटिस के बारे में ट्वीट किया और दावा किया कि उन्होंने वक्फ बोर्ड का नया कार्यालय बनवाया इसलिए उन्हें तलब किया जा रहा है. आप विधायक ने कहा कि वे पूछताछ में शामिल होंगे. आज नमाज के बाद वे एसीबी दफ्तर जाएंगे. माना जा रहा है कि वह दोपहर दो बजे तक एसीबी के दफ्तर में पहुंचेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी ने इसी मामले में पूछताछ के लिए आप विधायक के अलावा तीन अन्य लोगों को नोटिस भेजा है. महफूज मोहम्मद, निबाद खान और खालिद उस्मानी से भी पूछताछ होगी. बताया जा रहा है कि इन तीनों में दो उस दौरान सेक्शन ऑफिसर थे. बता दें कि एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. अमानतुल्ला खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
56 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स का चुनाव आयोग को पत्र, खत्म हो AAP की मान्यता, ये है पूरा मामला
अमानतुल्ला खान पर लगे हैं ये आरोप
आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्ला खान ने बोर्ड के बैंक खातों में वित्तीय गड़बड़ी की है. इसके अलावा वाहनों की खरीद में भ्रष्टाचार किया गया. इसके साथ ही दिल्ली वक्फ बोर्ड में सेवा के नियमों का उल्लंघन करते हुए 30 से ज्यादा लोगों को अवैध तरीके से नौकरी पर रखा गया. इस संबंध में शिकायत के बाद एसीबी ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था.