आम आदमी पार्टी (आप) के नेता तथा सांसद (राज्यसभा) संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी पर जमकर हल्ला बोला है। गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में कोविड-19 के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी प्रदेश की जनता को मरता हुआ छोड़कर बंगाल के चुनाव में व्यस्त हैं। वे वहां पर काला जादू दिखा रहे हैं।
आप नेता ने योगी पर लगाए गंभीर आरोप
आप नेता ने कहा कि योगी के राज में कोरोना मरीज़ इलाज केअभाव में अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं। लखनऊ में कोरोना के कारण शमशान में दाह संस्कार के लिए लम्बी-लम्बी लाइने लगी हैं। योगी के गृह जनपद (गोरखपुर) में वैक्सीन की कमी हो गई है। संजय सिंह ने कहा कि उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ की संवेदनहीनता और निर्दयता देखिये कि वह प्रदेश छोड़कर बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर संवेदनहीन, निर्दयी तथा नाकारा होने का आरोप लगाया।
आप नेता संजय सिंह ने चुनाव आयोग के सो जाने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि ‘क्या आदित्यनाथ को लोगों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ करने की खुली छूट है? उन्होंने यह भी सवाल किया कि कल सुनील बंसल के साथ आदित्यनाथ जी मीटिंग में थे। बंसल को कोरोना हो गया तो कोविड से वो कैसे बचे।
आप सांसद ने अखबार का कतरन दिखाते हुए कहा कि देश में दो स्वास्थ्य मंत्री हैं और दोनों का नाम हर्षवर्धन ही है। पहला, निकाय चुनाव और किसान आंदोलन को कोरोना संक्रमण फैलने के लिए ज़िम्मेदार ठहराता है तो दूसरा, प्रधानमंत्री मोदी की भारी भीड़ वाली रैली में उत्साह खोजता है।
आप नेता ने आरोप लगाया कि उप्र के अस्पतालों में कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं। लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। लखनऊ में चार गुना मौत बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहद खराब हैं। उधर, सीएम योगी प्रदेश की जनता को छोड़कर चुनाव में व्यस्त हैं।
उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहाकि कोरोना से लड़ने के वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहां हैं? राजधानी लखनऊ में लाशों की कतारें लगी हैं। उनकी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। उप्र में कोरोना से मौत का आंकाड़ा पांच गुना बढ़ा है। अस्पताल में बेड की व्यवस्था नहीं है। अंतिम संस्कार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। परिजन को अंतिम संस्कार के लिए 24-24 घण्टे तक टोकन लेकर इंतजार करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: दिलीप घोष की कार में हुई जमकर तोड़फोड़, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
संजय सिंह ने योगी सरकार पर करोड़ो की दवा खाने का आरोप भी लगाया और कहा कि नेता, अफसर, श्मशान में भी दलाली खा रहे हैं। यूपी में श्मशान बेहाल हैं। टोकन से अंतिम संस्कार हो रहा है। जनता मर रही है और सीएम प्रचार में जुटे हुए हैं। कहाकि भाजपा को सिर्फ चुनाव ही दिख रहा है। जनता के जीवन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि आम आदमी पार्टी स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रही गड़बड़ी को लेकर डब्लूएचओ समेत अन्य संस्थानों से शिकायत करेगी।