20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लंबे समय से चर्चा में है। कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर जारी किया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।लंबे समय के ब्रेक के बाद अब आमिर खान को इस मूवी में बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज से पहले ही आमिर खान ने यह कन्फर्म कर दिया है कि उनकी अगली मूवी साउथ निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ होने वाली है, जो एक सुपरहीरो बेस्ड होगी।
मीडिया इंटरेक्शन के दौरान अभिनेता ने अपनी अगली मूवी से पर्दा उठाया। उन्होंने कहा, ‘पीके 2 को बनाने की अफवाहें जो फैल रही हैं वो सही नहीं हैं। मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता।’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘दादा साहब फाल्के फिल्म बन रही हैं।
राजकुमार हिरानी और मैं इस मूवी की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।’ इसके बाद जब आमिर खान से लोकेश कनगराज के साथ फिल्म करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘लोकेश और मैं साथ में एक मूवी करने वाले हैं। यह सुपरहीरो बेस्ड होगी।’
आमिर खान ने आगे बताया कि इस मूवी बड़े स्केल पर बनाया जाएगा। यह फिल्म अगले साल सेकंड हाफ में फ्लोर पर जाएगी। इस मूवी के बारे में आमिर खान ने ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं कीं। इसके अलावा आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर भी काम शुरू कर दिया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					