आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की उपस्थिति में पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने सोमवार को गांधी भवन, कैसरबाग लखनऊ में प्रदेश स्तरीय छात्र-युवा सम्मेलन का आयोजन किया। सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वँशराज दुबे ने इस सम्मेलन का आयोजन किया। सांसद संजय सिंह ने छात्र इकाई के सभी साथियों को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि, सीवाईएसएस(CYSS) छात्र संघ ने बीते 4 महीनें के अंदर योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ आंदोलन कर उत्तर प्रदेश के युवाओं को जगाने का काम किया है।
उन्होंने कहा जब NEET की परीक्षा का मामला हुआ पूरे देश मे आंदोलन चल रहा था, तब वँशराज दुबे व सीवाईएसएस(CYSS) के सभी साथियों ने सड़कों पर उतर कर विरोध दर्ज किया और पुलिस की लाठिया भी खाई, जेल गए लेकिन आपने नौजवानों की आवाज को उठाया जिसकी लिए मैं उनको बधाई देना चाहता हूं। यूपी में अधीनस्थ सेवा आयोग भर्ती के मामले पर भी वँशराज दुबे ने आवाज उठाई। योगी सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में 51 लाख बच्चों ने अलग अलग परीक्षा में हिस्सा लिया, पैसे खर्च किये, 11 लाख लोगों की भर्तियां होनी थी लेकिन योगी आदित्यनाथ ने 11 लोगों की भी भर्तियां नहीं करवाई।
आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर लगाये ये संगीन आरोप
उन्होंने कहा योगी सरकार नौजवानों व युवाओं को जाति-धर्म और हिन्दू मुसलमान के नाम पर भड़काती है लेकिन जब नौकरी देने की बात आती है तब योगी जी चुप बैठकर तमाशा देखने का काम करते है। प्रदेश में जब भी छात्र व नौजवान अपनी हक के लिए आवाज उठाते है तो योगी जी अपनी पुलिस को आगे कर देते है। हाईकोर्ट के आदेश के पूर्व दरोगा की भर्तियां नहीं हो रही है, वो जब सड़क पर अपने हक की लिए निकलता है तो योगी जी की पुलिस उन्हें पीटकर लहूलुहान कर देती है। उन्होंने कहा योगी जी आपके लाठियों को तोड़ने की ताकत इन नौजवानों में है लेकिन हम गांधी के देश मे रहने वाले लोग है हम अपनी आवाज लोकतंत्र ढंग से उठाना जानते है, इसलिए योगी जी छात्रों की शक्ति को ललकारने का प्रयास मत कीजिये। आपके लाठी डंडे युवाओ के हौसले नहीं तोड़ सकते|
संजय सिंह ने सीवाईएसएस(CYSS) के छात्रों से यूपी के सभी जिलों में सीवाईएसएस(CYSS) मेम्बरशिप अभियान चलाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे सभी नौजवानों को जोड़कर लखनऊ में आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। प्रदेश में भर्ती, हत्या, कोरोरनाकाल में हुए घोटाले, शिक्षकों की भर्ती घोटाला समेत सभी मामले में योगी जी ने SIT का गठन किया है, योगी जी के लिए SIT मानो उनका सुरक्षा कवच बन गया है। नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर है और योगी जी SIT का नाटक कर रहे है।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी जी गाय की चिंता करना अच्छी बात है लेकिन इंसानों की चिंता कब करोगे? कोरोना महामारी में देश का करोड़ों नौजवान बेरोजगार हो गया। इस आपदा की स्थिति में सबसे ज्यादा सम्पति आडनी और अंबानी की बढ़ी। नौजवान बेरोजगार हो रहे है और पूंजीपति हजारों करोड़ों रुपये कमा रहे है। रेल, एयरपोर्ट समेत पूरा हिंदुस्तान इन पूंजीपतियों को मोदी जी बेचने का काम कर रहे हैं।भारतमाता की संपत्ति बेचने वाले लोग भारतमाता की संतान नहीं हो सकते।
उन्होंने कहा साजिश के तहत आज देश में सरकारी नौकरियां व सरकारी विभाग खत्म किये जा रहे है। इसके लिए हमें सरकार के खिलाफ आवाज उठानी होगी। 2022 में उत्तर प्रदेश की अत्याचारी सरकार को उखाड़ कर फेंकना है, तभी हमें अपना हक मिल पायेगा। 2013 में जब हमने आम आदमी पार्टी बनाई थी तो लोगों ने मजाक उड़ाया लेकिन हमने पहले चुनाव में ही 28 सीटों पर जीत दर्ज की, दूसरे चुनाव में 67 सीटें आई और तीसरे चुनाव में 62 सीटों पर जीत दर्ज किया। अपनी शक्ति को कम मत समझना, जब भी नौजवान इक्क्ठा हुए है उन्होंने बड़ी बड़ी सत्ता को उखाड़कर फेंक दिया। हिंदुस्तान की आजादी में नौजवानों ने अपनी प्राणों की आहुति देकर इस मुल्क को आजाद कराया है।
यह भी पढ़ें: शादी समारोह में सिर्फ इतने लोग ही हो सकेंगे शामिल, डीजे और बैंड पर भी लगी रोक
उन्होंने कहा की 2011 में भष्ट्राचार विरोधी आंदोलन में सबसे अहम भूमिका नौजवानो ने निभाई थी और एक भष्ट्र सरकार को उखाड़ फेका था। अगले चुनावों में यही नौजवान उत्तर प्रदेश की इस बेपरवाह सरकार को भी उखाड़ फेकेगा| 73 साल की आजादी में चंद परिवार के लोगों ने राजनीति पर कब्जा कर रखा है, नौजवानों को उन परिवारों से इस देश की राजनीति को मुक्त करवाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बेरोज़गारो के द्वारा दिए गए ज्ञापन को वह संसद में जरूर उठाएंगे|
इस दौरान महिला विंग की अध्यक्ष नीलम यादव, प्रदेश सह प्रभारी ब्रिजकुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान, प्रदेश सचिव विजय सिंह समेत समिति के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।