बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ, तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर करीना चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार उनकी आने वाली फिल्म और उसके किरदार को लेकर मसला गंभीर होता जा रहा है। इसी के साथ करीना विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई और उसका सब जगह विरोध किया जा रहा है। दरअसल, कुछ दिनों पहले खबरें सामने आई थी कि करीना कपूर पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म ‘सीता’ में सीता माता का किरदार निभा सकती हैं और उन्होंने इसके लिए मोटी रकम की मांग की है। सीता के किरदार के लिए ज्यादा फीस और एक्ट्रेस के इस रोल को करने के लिए लोगों ने आपत्ति जताई थी। लेकिन अब यह विवाद ज्ञापन तक पहुंच गया है। नागपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक्ट्रेस के खिलाफ जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

बजरंग दल ने दी चेतावनी
बजरंग दल ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि अगर करीना कपूर को लेकर यह फिल्म बनी तो इसका बड़ा विरोध किया जाएगा। अपने ज्ञापन के साथ उन्होंने करीना कपूर की बिकिनी और उनकी अजमेर दरगाह यात्रा की फोटो भी शामिल की हैं।
दल के एक कार्यकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘हिंदू समाज के ऊपर बॉलीवुड में बार-बार फिल्में बनना। इसमें ‘तांडव’ बनी, जिसमें करीना कपूर के शौहर थे। अब ‘सीता’ आ रही है, जिसमें कोई करीना कपूर खान हैं। ये बार-बार मुस्लिम समाज के लोग ही हमारे हिंदू चरित्रों को क्यों निभाते हैं। इससे हमारे समाज में क्षति होती है। ये जिहादी मानसिकता के लोग हैं, जो हिंदू समाज के लोगों को गालियां देते हैं। आज वही हमारे जरिए करोड़ों रुपए कमाएंगे। हम इस फिल्म का घोर विरोध करते हैं। अगर यह फिल्म बनी तो इसका कड़ा विरोध होगा। आज हमने जिला अधिकारी के समक्ष यह ज्ञापन सौंपा है।’
इससे पहले भी करीना कपूर खान को सोशल मीडिया को ट्रोल किया जा चुका है। यूजर्स ने कहा था कि करीना इस पवित्र रोल के लिए ठीक नहीं हैं, उनकी जगह पर किसी हिंदू अभिनेत्री को यह रोल मिलना चाहिए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ हैशटैग #BoycottKareenaKhan भी ट्रेंड हुआ था।
लोगों को सिर्फ करीना द्वारा इस किरदार को निभाने में ही आपत्ति नहीं है। बल्कि उनके द्वारा फिल्म के लिए मोटी फीस लेना भी ट्रोलिंग की वजह बन गई। खबर आई थी कि करीना ने इस किरदार के लिए लगभग 12 करोड़ रुपयों की मांग की है जबकि वह अपनी फिल्मों के लिए छह से आठ करोड़ चार्ज करती हैं। इन खबरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: स्वरा भास्कर को लेकर खौल उठा जावेद अख्तर का खून, करने लगे आरोपियों की वकालत
बता दें, फरवरी माह में करीना दूसरे बच्चे की मां बनी हैं और इसके बाद वो काम पर भी लौट चुकी हैं। तो वहीं करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी। ये फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘द फॉरेस्ट गंप’ की हिन्दी रीमेक है। इसके अलावा भी करीना कपूर के पास दो प्रोजेक्ट्स हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine