देश में जैसे-जैसे कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे ही रेमडेसीविर इंजेक्शन की मांग भी बढती जा रही है। बताया जा रहा है यह इंजेक्शन कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के लिए कई लाभकारी साबित हो रही है। इसी वजह से मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में हवा मार्ग के माध्यम से रेमडेसीविर इंजेक्शन क पंहुचाया जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात इंजेक्शन लेकर ग्वालियर पहुंचा एक विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रेमडेसीविर इंजेक्शन ला रहा विमान रनवे पर फिसला
बताया जा रहा है कि एक विमान इन इंजेक्शनों को लेकर गुरुवार की रात को ग्वालियर पहुंचा तो वहां के रनवे पर फिसल कर पलट गया। इस हादसे में पायलट दल के तीन सदस्यों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह विमान रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर इंदौर पहुंचा था। इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर में उतारने के बाद यह विमान ग्वालियर के लिए रवाना हुआ। ग्वालियर के विमानतल पर उतरने से पहले विमान में तकनीकी खराबी आ गई और रनवे पर उतरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार चालक दल के तीन सदस्यों को चोटें आई हैं जिन्हें जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार जारी है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार का छह सीटर विमान रनवे पर गुरुवार की रात को तकनीकी खराबी के बाद पलटा है। हादसे में चालक दल के सदस्य घायल हुए है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच संबंधित अधिकारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बंगाल: सामने आई तृणमूल पर लग रहे आरोपों की हकीकत, महिला ने किया बड़ा खुलासा
बताया गया है कि इस विमान में जबलपुर भेजे जाने वाले इंजेक्शनों के भी बॉक्स थे और अब इन इंजेक्शनों के बॉक्स को वहां भेजने की व्यवस्था की जा रही है