Sarkari Manthan:- गोरखपुर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार चुनाव की जांच के दौरान एक युवक को लगभग 1 करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर पकड़ा गया। युवक का नाम मुकुंद माधव है और वह मोकामा, बिहार का निवासी है।

आरोपी से पूछताछ के बाद उसे इनकम टैक्स विभाग को सौंपा गया है। पुलिस ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2 के वीआईपी गेट पर जांच के दौरान संदिग्ध युवक को रोका गया और तलाशी में 99 लाख 9 हजार रुपये बरामद हुए। यह रकम बिहार के दूसरे चरण के चुनाव में किसी उद्देश्य के लिए लाई गई हो सकती है। फिलहाल पुलिस और इनकम टैक्स विभाग आरोपी से पैसों के स्रोत और उद्देश्य के बारे में पूछताछ कर रही है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine