लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम के मिजाज में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के मौसम में धीरे-धीरे परिवर्तन देखा जा रहा है। वायुमंडलीय अस्थिरता बढ़ने के कारण अधिकतर जिलों में कोहरे की तीव्रता में कमी आई है, वहीं दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि, उत्तरी तराई और दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में अब भी ठंड का असर बरकरार है।

आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मंगलवार को कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, बस्ती, बांदा, हमीरपुर, बरेली, इटावा समेत आसपास के इलाकों में शीतलहर का प्रभाव बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, देर रात और सुबह के समय घने कोहरे का सिलसिला 31 दिसंबर तक जारी रह सकता है। इससे दृश्यता प्रभावित होने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ सकता है।
आने वाले दिनों में मिलेगी राहत
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. ए.के. सिंह के अनुसार, आगामी पश्चिमी विक्षोभ के असर से 1 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 2 जनवरी से पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोहरे के घनत्व में कमी आने की उम्मीद है। इसके बाद कोहरा केवल कुछ चुनिंदा इलाकों तक सीमित रह सकता है।
बारिश और तापमान को लेकर बड़ा अपडेट
मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि 1 जनवरी को प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में औसतन 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। इससे नए साल की शुरुआत के साथ ही शीतलहर से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine