नई दिल्ली। दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में जारी घने कोहरे का असर अब हवाई यातायात पर साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। कम दृश्यता के कारण कई हवाई अड्डों पर उड़ानों के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। हालात को देखते हुए देश की प्रमुख एयरलाइन IndiGo ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

कोहरे के कारण उड़ानों की रफ्तार हुई धीमी
IndiGo ने बताया कि घने कोहरे की वजह से कई एयरपोर्ट्स पर दृश्यता बेहद कम हो गई है। इसके चलते उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो। इसका असर यह हुआ है कि कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से उड़ान भर रही हैं।
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
एयरलाइन ने अपने आधिकारिक ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि मौजूदा मौसम परिस्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। हालात के अनुसार उड़ानों का संचालन किया जा रहा है ताकि व्यवस्था सुचारु और सुरक्षित बनी रहे।
यात्रियों को दी गई खास सलाह
IndiGo ने यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें। इसके लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
साथ ही, कोहरे के कारण सड़कों पर भी दृश्यता कम होने और ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है।
एयरपोर्ट पर मदद के लिए टीमें तैनात
एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि हवाई अड्डों पर उनकी ग्राउंड टीमें पूरी तरह तैयार हैं और यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि यात्रा के दौरान असुविधा कम से कम हो।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है IndiGo
IndiGo भारत की सबसे बड़ी यात्री एयरलाइन है। इसके पास 400 से अधिक विमानों का आधुनिक बेड़ा है और यह प्रतिदिन 2,200 से ज्यादा उड़ानों का संचालन करती है। एयरलाइन देश और विदेश के 130 से अधिक गंतव्यों को जोड़ती है, जिनमें 40 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रूट शामिल हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine