लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए साढ़े सात लाख रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। महिला मायके गई हुई थी, इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेटी के साथ मायके गई थी महिला
कुलहड़ कट्टा स्थित सलावर कॉलोनी निवासी ऊषा ने पुलिस को बताया कि वह 28 नवंबर को बेटी के साथ मायके बनारस गई थीं। इस दौरान मकान बंद था। चोरी की जानकारी अगले दिन तब मिली, जब पड़ोसी केके सुधाकर ने घर का गेट टूटा देखा।
पड़ोसी ने दी सूचना, घर पहुंचते ही उड़े होश
पड़ोसी ने इसकी सूचना ऊषा की बहन के बेटे श्रवण कुमार को दी, जिसने फोन कर ऊषा को बताया। रविवार को जब ऊषा घर लौटीं, तो गेट का ताला टूटा हुआ था और कमरे का सामान बिखरा पड़ा मिला।
अलमारी का ताला तोड़कर ले गए जेवर और नकदी
पीड़िता के अनुसार, चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीब 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना के बाद ऊषा ने पारा थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine