
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि वे साहस, करुणा और त्याग के शाश्वत प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह का जीवन और उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों को सत्य, न्याय और धर्मपरायणता के लिए खड़े होने तथा मानवीय गरिमा की रक्षा करने की प्रेरणा देती हैं।
पीढ़ियों को सेवा और कर्तव्य का मार्ग
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा कि गुरु गोबिंद सिंह जी की दूरदृष्टि और विचारधारा पीढ़ियों से लोगों को सेवा, निस्वार्थ कर्तव्य और मानवता के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रही है। उन्होंने लिखा, “श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र प्रकाश उत्सव के अवसर पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। उनका जीवन हमें सत्य और न्याय के लिए अडिग रहने की शक्ति देता है।”
पटना साहिब यात्रा की तस्वीरें की साझा
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब की अपनी पूर्व यात्रा की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। इस दौरान उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर से जुड़े पवित्र ‘जोड़ा साहिब’ के दर्शन किए थे। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे पवित्र स्थल भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत की अमूल्य धरोहर हैं।
वीर बाल दिवस की ऐतिहासिक पहल
प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि उन्होंने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
देशभर में हो रहे कार्यक्रम
वीर बाल दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य नागरिकों को साहिबजादों के असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान से अवगत कराना है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को वीर बाल दिवस के एक कार्यक्रम में कहा था कि साहिबजादों का बलिदान क्रूर मुगल शासन के खिलाफ भारत के अदम्य साहस, शौर्य और वीरता की अमर गाथा है।
कुल मिलाकर, गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके साहिबजादों का जीवन आज भी देशवासियों को राष्ट्र, धर्म और मानवता के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine