नई दिल्ली। उत्तर भारत में कोहरा और ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में सुबह-शाम घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, असम-मेघालय, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बेहद घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू क्षेत्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 26 दिसंबर की सुबह तक घना कोहरा बने रहने की संभावना है।
IMD ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है, ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और मौसम अपडेट पर नजर रखें।
यूपी के 9 जिलों में रेड अलर्ट
उत्तर प्रदेश में कोहरे को लेकर हालात ज्यादा गंभीर हैं। मौसम विभाग ने बरेली, बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, प्रयागराज, भदोई, वाराणसी और मिर्जापुर में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने का अनुमान है।
इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, संत कबीर नगर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली और कौशांबी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच रह सकती है।
दिल्ली की हवा में थोड़ी राहत
दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 234 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है, लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले इसमें सुधार हुआ है। एक दिन पहले इसी समय AQI 271 था, जबकि मंगलवार को यह 412 तक पहुंच गया था। शहर के कुछ इलाकों जैसे लोधी रोड, आईआईटी दिल्ली, IGI एयरपोर्ट और आया नगर में AQI 200 से नीचे रहा। हालांकि जहांगीरपुरी और बवाना जैसे क्षेत्रों में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया।
वाहनों से सबसे ज्यादा प्रदूषण
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहन उत्सर्जन रहा, जिसका योगदान करीब 18.5% है। इसके बाद उद्योग, निर्माण कार्य और कचरा जलाने से प्रदूषण बढ़ा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता फिर से बिगड़ सकती है।
पंजाब-हरियाणा में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का असर तेज है। फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा और गुरदासपुर समेत कई शहरों में तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच रहा। हरियाणा के हिसार, करनाल, नारनौल और सिरसा में भी ठंड और कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine