नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। अगले 24 घंटों में पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
28 दिसंबर तक इन राज्यों में रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में 28 दिसंबर तक कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी। इस दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना बनी रहेगी।
बाराबंकी में सबसे कम तापमान दर्ज
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, सिक्किम और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। मैदानी इलाकों में उत्तर प्रदेश का बाराबंकी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन इलाकों में बर्फीले तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आज बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में बर्फीले तूफान की आशंका भी जताई गई है, जहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला। पिछले कुछ दिनों से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में आसमान ज्यादातर साफ रहेगा और सुबह 10 बजे के बाद धूप निकलने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो दोपहर बाद बढ़कर 20 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine