Google Pay Credit Card: डिजिटल पेमेंट की दुनिया में Google Pay ने बड़ा कदम उठाते हुए अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इस ग्लोबल क्रेडिट कार्ड की शुरुआत भारत से की गई है। Flex by Google Pay नाम से पेश किया गया यह डिजिटल क्रेडिट कार्ड UPI की तरह आसान है, लेकिन सुविधाएं पूरी तरह क्रेडिट कार्ड जैसी मिलेंगी।
अब यूजर्स QR कोड स्कैन करके या ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बिना किसी फिजिकल कार्ड के सीधे क्रेडिट से भुगतान कर सकेंगे। एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ मिलकर लॉन्च किया गया यह कार्ड न सिर्फ आसान पेमेंट का अनुभव देता है, बल्कि हर ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड और कैशबैक भी ऑफर करता है।
तेजी से बढ़ते UPI इकोसिस्टम को देखते हुए Google ने इस क्रेडिट कार्ड को UPI से भी लिंक किया है। यह कार्ड NPCI के RuPay नेटवर्क पर आधारित है, जिससे यूजर्स अपने UPI अकाउंट से दुकानों और व्यापारियों को क्रेडिट के जरिए भुगतान कर सकेंगे।
क्या है इस कार्ड की खासियत?
Google Pay के इस क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत है हर पेमेंट पर इंस्टेंट कैशबैक और रिवॉर्ड। जहां आम क्रेडिट कार्ड्स में कैशबैक महीने के अंत में मिलता है, वहीं Flex by Google Pay में हर ट्रांजैक्शन के साथ रिवॉर्ड तुरंत मिल जाता है। यानी यूजर अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को अगली खरीदारी में तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google के सीनियर डायरेक्टर शरथ बुलूसु के मुताबिक, कंपनी ने रिवॉर्ड रिडेम्प्शन को आसान और तेज बनाने पर खास ध्यान दिया है। इससे पहले Paytm, Cred और super.money जैसे प्लेटफॉर्म भी UPI से जुड़े क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर चुके हैं।
कैसे करें Flex Credit Card के लिए अप्लाई?
Google का दावा है कि Flex क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए न तो बैंक जाने की जरूरत है और न ही किसी तरह के कागजात जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन से लेकर अप्रूवल तक की पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है। जैसे ही कार्ड अप्रूव होता है, यूजर तुरंत अपनी क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine