Delhi Air Pollution: BS4, BS5 और BS6 में क्या है फर्क?, जानें कौन सी गाड़ी फैलाती है सबसे ज्यादा प्रदूषण

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। ठंड बढ़ते ही स्मॉग और प्रदूषण ने लोगों की सांसें भारी कर दी हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि सरकार और अदालतों को सख्त फैसले लेने पड़े हैं। इसी बीच BS6, BS5 और BS4 जैसे शब्द आम लोगों की चर्चा में आ गए हैं। कई लोग यह जानना चाहते हैं कि बीएस स्टैंडर्ड आखिर होते क्या हैं और इनका गाड़ियों से क्या संबंध है, खासकर तब जब दिल्ली में कुछ वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है।

दरअसल, बीएस स्टैंडर्ड का सीधा संबंध गाड़ियों से निकलने वाले धुएं और प्रदूषण से है। इन्हीं मानकों के आधार पर तय होता है कि कौन सी गाड़ी कितनी प्रदूषण फैलाती है।

क्या होता है बीएस स्टैंडर्ड?
बीएस यानी भारत स्टेज उत्सर्जन मानक। ये ऐसे नियम हैं, जिनके तहत यह तय किया जाता है कि कोई वाहन हवा में कितना प्रदूषण फैला सकता है। बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर इन मानकों को और सख्त किया जाता रहा है।

BS4, BS5 और BS6 में क्या है फर्क?

BS4 क्या है?
भारत स्टेज-4 (BS4) मानक साल 2017 में पूरे देश में लागू हुआ था। BS3 के मुकाबले यह कम प्रदूषण करता है, लेकिन मौजूदा हालात में BS4 गाड़ियों को ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाला माना जाता है। यही वजह है कि दिल्ली जैसे प्रदूषण-प्रभावित शहरों में सबसे पहले BS4 गाड़ियों पर रोक लगाई जाती है।

BS5 क्या है?
भारत में BS5 मानक कभी लागू नहीं हुआ। सरकार ने प्रदूषण पर तेजी से काबू पाने के लिए BS4 से सीधे BS6 को लागू कर दिया। BS5 दरअसल यूरो-5 मानक के बराबर होता है, लेकिन समय बचाने के लिए इसे स्किप किया गया। इसलिए भारत में BS5 गाड़ियों को मान्य स्टैंडर्ड नहीं माना जाता।

BS6 क्या है?
BS6 यानी भारत स्टेज-6 देश का सबसे नया और सबसे सख्त उत्सर्जन मानक है, जो 1 अप्रैल 2020 से लागू हुआ। BS6 गाड़ियों में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर, सिलेक्टिव कैटेलिटिक रिडक्शन और ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक सिस्टम जैसे फीचर्स होते हैं, जो लगातार यह निगरानी करते हैं कि गाड़ी कितना प्रदूषण कर रही है और जरूरत पड़ने पर उसे नियंत्रित करते हैं। यही वजह है कि BS6 गाड़ियां सबसे कम प्रदूषण फैलाती हैं।

दिल्ली में किन गाड़ियों पर लगी रोक?
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने BS6 से कम मानक वाली गाड़ियों पर सख्ती बढ़ा दी है। बाहर से आने वाली BS3 और BS4 गाड़ियों की राजधानी में एंट्री पर रोक लगाई गई है। हालांकि, दिल्ली में पहले से रजिस्टर्ड कुछ वाहनों और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को राहत दी गई है। सरकार का साफ मकसद है कि सड़कों पर केवल कम प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियां ही चलें।