गोवा नाइट क्लब आग हादसा, लूथरा ब्रदर्स गिरफ्तारी, पटियाला हाउस कोर्ट, गोवा पुलिस ट्रांजिट रिमांड, बर्च नाइट क्लब आग, गोवा अग्निकांड 2025, Goa nightclub fire case, Luthra brothers arrest, Goa police investigation, Nightclub fire tragedy India

गोवा नाइट क्लब हादसा: कोर्ट में रो पड़े लूथरा ब्रदर्स, ट्रांजिट रिमांड के बाद आज गोवा ले जाएगी पुलिस

नई दिल्ली: गोवा के नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड के बाद फरार चल रहे लूथरा ब्रदर्स को आखिरकार भारत लाया गया है। थाईलैंड से प्रत्यर्पण के बाद मंगलवार को दोनों भाइयों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर गोवा पुलिस के हवाले कर दिया। अब गोवा पुलिस दोनों आरोपियों को फ्लाइट से गोवा ले जा रही है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जाएगी।

जांच एजेंसियों का मानना है कि अब तक सामने आए दस्तावेजों और शुरुआती बयानों से कई अहम सुराग मिले हैं। गोवा पहुंचने के बाद पूछताछ में हादसे से जुड़े कई बड़े राज खुलने की उम्मीद है।

कोर्ट में भावुक हुए दोनों भाई
पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के बाद जब गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा की मुलाकात उनके परिजनों से हुई, तो दोनों भाई खुद को संभाल नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगे। परिजनों को देखते ही वे बेहद भावुक हो गए। इसके बाद जब गोवा ले जाने से पहले एयरपोर्ट पर उनकी तस्वीर सामने आई, तो दोनों सिर झुकाए नजर आए। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने कैमरों से बचने की कोशिश की।

25 लोगों की गई थी जान
मामला 6 दिसंबर 2025 की रात का है, जब उत्तरी गोवा के आरपोरा गांव में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में भीषण आग लग गई थी। आग लकड़ी की छत से शुरू होकर देखते ही देखते पूरे क्लब में फैल गई। इस दर्दनाक हादसे में पर्यटकों और कर्मचारियों समेत 25 लोगों की मौत हो गई थी।

आग की खबर मिलते ही नाइट क्लब के सह-मालिक सौरभ और गौरव लूथरा दिल्ली से थाईलैंड फरार हो गए थे। बाद में थाईलैंड में उनकी गिरफ्तारी हुई और पासपोर्ट रद्द होने के बाद उन्हें भारत लाया गया। अब गोवा पुलिस की पूछताछ में हादसे की असली वजह और जिम्मेदारियों को लेकर कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।