बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि सबसे हैरान कर देने वाले रुझान वामपंथी दलों को लेकर सामने आ रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में महज तीन सीटों पर सिमटने वाले वामपंथी दल इस बार 19 सीटों पर आगे चल रही है। जिसमें, सीपीआई तीन सीटों पर आगे है, माकपा दो सीटों पर आगे चल रही है। जबकि सीपीआई एमएल 14 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है।
वामपंथी पार्टियों की सीटों पर गौर करें तो सीपीआई (एमएल) ने जिन तीन विधानसभा क्षेत्रों में 2015 में जीत हासिल की थी, उन सभी सीटों पर पार्टी रुझानों में आगे है। वहीं बेगूसराय जिले की बखरी सीट पर भाकपा के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। समस्तीपुर जिले की बिभूतिपुर विधानसभा सीट पर माकपा उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के मुकाबले आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: वोटों की गिनती शाम तक जारी रहने के आसार, थोड़ा और करना पड़ सकता है इंतज़ार…
सियासी जानकारों की मानें तो एनडीए के खिलाफ महागठबंधन में शामिल होकर इस चुनाव में वामदलों ने सभी को चौंका दिया है। चुनाव अभियानों और एग्जिट पोल के अनुमानों में भी वाम दलों को दूसरे उम्मीदवारों पर भारी बताया गया था। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए तीन चरणों में मतदान कराए गए थे। 28 अक्टूबर और 3 व 7 नवंबर को 243 सीटों के लिए मतदान कराने के बाद आज मतों की गिनती हो रही है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में विभिन्न दलों के रुझानों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।