लिनोका के अचुमी बनीं मिस नगालैंड 2025

कोहिमा। नगालैंड की राजधानी कोहिमा में मिस नगालैंड प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में लिनोका के. अचुमी ने मिस नगालैंड-2025 का खिताब जीता। हॉर्नबिल महोत्सव के जश्न के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन ब्यूटी एंड एस्थेटिक सोसाइटी आॅफ नगालैंड ने पर्यटन
और उच्च शिक्षा विभागों के सहयोग से किया था।

बृहस्पतिवार शाम हुए इस आयोजन में राज्य की प्रतिभाशाली युवा हस्तियों का उत्साहवर्धन करने के लिए भारी संख्या में दर्शक उमड़े।लिनोका ने दो अतिरिक्त पुरस्कार मिस मल्टीमीडिया और मिस टैलेंट जैसे पुरस्कार भी जीते जिससे वह शाम की सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक बन गर्इं।बेंगदांगियेनला ने प्रथम उपविजेता का खिताब हासिल किया, जबकि क्रिस्टीना एच येप्थो को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया।