लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अपने एकदिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं। एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इसके बाद राष्ट्रपति सुलतानपुर रोड स्थित गुलजार उपवन राजयोग प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा आयोजित ध्यान शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में साधक और विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग उपस्थित रहे। तीन एकड़ में फैले इस नव-निर्मित केंद्र में राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी।
सेंटर के सब-जोन इंचार्ज राजयोगिनी राधा बहन ने जानकारी दी कि इस केंद्र का निर्माण वर्ष 2021 में शुरू हुआ था। परिसर में ध्यान साधना कक्ष, प्रदर्शनी कक्ष और एक प्रस्तावित पुस्तकालय शामिल किया गया है जिससे साधकों को आध्यात्मिक और शैक्षणिक वातावरण मिल सके। संस्थान के अतिरिक्त महासचिव राजयोगी डॉ. बी.के. मृत्युंजय भाई ने बताया कि कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति परिसर में पौधारोपण भी करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भी सम्मान किया गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine