मऊ । मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के दशई पोखरा के सामने बृहस्पतिवार सुबह एक सरकारी बस की टक्कर से ई-रिक्शा सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। ई-रिक्शा में देवरिया निवासी एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे और एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक इला मारन ने बताया कि ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने ई-रिक्शा से जा रहे थे तभी अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे सभी 10 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया।
मारन ने बताया कि हादसे में बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और इनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया तथा सरकारी बस को कब्जे में लेकर कानूनी कार्वाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक महिलाओं की पहचान शाहीन (33), नूरी (30) और महजबी (65) के रूप में की गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine