सीतापुर में एक महीने के आतंक के बाद तेंदुआ पकड़ा गया

लखनऊ:- यूपी के सीतापुर के नैमिषारण्य कोतवाली क्षेत्र के खेउटा गांव में पिछले एक माह से दहशत का कारण बना तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। ग्रामीणों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके इस तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लंबे समय से लगातार प्रयास कर रही थी।

पिंजरे में कैद तेंदुआ

क्षेत्र में मवेशियों पर हमले और रात के समय तेंदुए की सक्रियता के कारण ग्रामीण भय के साये में जी रहे थे। कई बार तेंदुए को खेतों और बागों के पास देखा गया, जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर पिंजरा लगाने का निर्णय लिया।