धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, परिवार ने लिया घर पर ही इलाज का फैसला

मुंबई । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और अब वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

धर्मेंद्र (89) को थोड़े दिन पहले कुछ जांचों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज उन्हें छुट्टी दे दी गयी। हालांकि, उनके परिवार और अस्पताल के अधिकारियों ने इन जांचों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

उनके परिवार ने एक बयान जारी कर ‘‘निजता का सम्मान” करने का आग्रह किया है। उनके बेटे सनी देओल के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, श्री धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे। हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे कोई भी अटकल लगाने से बचें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।”

इसमें कहा गया है, ‘‘हम उनके स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं पर आभार जताते हैं। कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वह आपसे प्यार करते हैं।अभिनेता का इलाज कर रहे ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने भी उन्हें छुट्टी दिए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा,धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। परिवार ने उनका घर पर ही उपचार कराने का फैसला किया है।

अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर डॉ़ समदानी ने कहा कि वह केवल इतना कह सकते हैं कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। एक एम्बुलेंस को अस्पताल से धर्मेन्द्र के बड़े बेटे सनी देओल के उपनगरीय जुहू स्थित आवास के लिए रवाना होते देखा गया। शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान सहित कई बॉलीवुड हस्तियां अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने पहुंची थीं।