नई दिल्ली:- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उच्चस्तरीय बैठक की। ये धमाका 10 दिसंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ था।
भूटान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विस्फोट पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे भारी मन से भूटान में मौजूद हैं और जांच में जुटे अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस षड्यंत्र की तह तक जाया जाएगा और पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है।
सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास एक ह्युंडई i20 कार में हुए विस्फोट से राजधानी दहल गई थी। धमाके के बाद आग तेजी से फैलने से छह गाड़ियां और कई ऑटो जलकर खाक हो गए। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine