Sarkari Manthan:- बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए बेगूसराय के तेघरा प्रखंड के पिपरा दोदराज पंचायत के ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल की है, जो अब बिहार में चर्चा का विषय बन गई है।
जगदंबा स्थान परिसर में आयोजित एक सामूहिक बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर कोई व्यक्ति शराब पीते या नशे की हालत में पाया गया, तो उस पर ₹5100 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, जो कोई शराब बेचते हुए पकड़ा जाएगा, उस पर ₹11000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख राम स्वार्थ सहनी ने की और संचालन पंचायत के मुखिया नीरज प्रभाकर ने किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शराबियों के उपद्रव और झगड़ों से लोग लंबे समय से परेशान थे। इस समस्या से स्थायी समाधान के लिए यह सामूहिक निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद महिला और पुरुषों ने शपथ ली कि अब गांव में कोई भी व्यक्ति शराब बेचेगा या पिएगा, तो सभी मिलकर जुर्माना लगाएंगे और अपने गांव को पूरी तरह शराब मुक्त बनाएंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के अलग-अलग इलाकों में अवैध महुआ शराब के ठिकाने सक्रिय हो जाते हैं, जिन्हें अब समाप्त करना जरूरी है। इसके लिए एक 11 सदस्यीय निगरानी समिति गठित की गई है, जिसमें वार्ड सदस्य प्राण पासवान, अमर पासवान, सुरेश सहनी, मोहम्मद केसर, माला देवी, विनोद शाह और राजू सहनी सहित कई ग्रामीण शामिल हैं।
सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पहल सिर्फ कानून का पालन नहीं, बल्कि समाज को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine