बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार जोरों पर

Bihar Assembly Elections 2025:- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार जोरों पर है। राजनीतिक दलों के विभिन्‍न नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में एनडीए सरकार ने बिहार के लोगों का भरोसा फिर से जीता है और अब निवेशक राज्‍य में आने को इच्‍छुक हैं।

बेतिया में एक अन्‍य जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की आकांक्षाओं और लक्ष्‍यों को लेकर व्‍यापक चर्चाएं हुई हैं। उन्‍होंने कहा कि एन डी ए की डबल इंजन सरकार ने अपनी उपलब्धियों और भविष्‍य के लिए अपने दृष्टिकोण का परिचय दिया है। श्री मोदी ने कहा कि गठबंधन ने कार्य का अपना रिकार्ड प्रस्‍तुत किया है और बिहार के लोगों के समक्ष आगे की रूपरेखा तैयार की है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार एक विकसित राज्‍य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मोतीहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में एन डी ए और नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार में सुशासन का आधार सशक्‍त हुआ है।

जनता दल-यूनाइटेड के अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद के रफीगंज और गया के इमामगंज में जनसभाओं को संबोधित किया। रफीगंज में श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 में सत्‍ता में आने के बाद से उनकी सरकार ने शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्रों में उल्‍लेखनीय प्रगति की है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पहले सिर्फ 39 लोग वर्ष में एक बार सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में जाते थे लेकिन अब चिकित्‍सा सेवाएं प्राप्‍त करने के लिए लोग बडी संख्‍या में स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में जाते हैं।

कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेता प्रियंका गांधी ने कटिहार जिले के कदवा में एक जनसभा को संबोधित किया। महागठबंधन के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार तेजस्‍वी यादव ने जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे बेरोजगारी की समस्‍या का समाधान करने के प्रति वचनबद्ध हैं। उन्‍होंने आश्‍वस्‍त किया कि अगर महागठबंधन बिहार की सत्‍ता में आता है तो जनता से किये गये सारे वादे पूरे किये जाएंगे।

विकासशील इन्‍सान पार्टी प्रमुख और महागठबंधन के उप-मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं।
जन सुराज के संस्‍थापक प्रशांत किशोर ने एनडीए की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार में कारखानों और रोजगार की कमी है। उन्‍होंने कहा कि मतदाता, राज्‍य में रोजगार अवसर और औद्योगिक विकास की मांग कर रहे हैं।