Sarkari Manthan:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में एनडीए की विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और RJD ने अपने शासनकाल में महिलाओं के हितों पर ध्यान ही नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए डबल इंजन सरकार द्वारा किये गए प्रयासों का ज़िक्र किया। पहले चरण के मतदान में दिख रहे भारी उत्साह का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिलाएं मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।

प्रधानमंत्री दी ने कहा कि जंगलराज की जिस पाठशाला में राजद वाले पढ़े हैं वहां ‘अ’ से अपहरण और अत्याचार ही पढ़ाया जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद ने बिहार को जातीय दंगों में झोंका तो कांग्रेस ने मज़हबी दंगे भड़काए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भागलपुर दंगे का दाग़ कांग्रेस अपने दामन से कभी नहीं छुड़ा पाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राजद के बीच मचे घमासान पर कटाक्ष किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों दल एक दूसरे को नीचा दिखाने और नुकसान पहुंचाने में लगे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine