पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की गूंज अभी से सुनाई देने लगी है। केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए है। बीजेपी ममता बनर्जी के किले को ध्वस्त करने की कवायद में जुट गई है। इसी कवायद के तहत बीजेपी नेता पूरे जोश में नजर आ रहे हैं। ऐसा ही जोश इस बार पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष में भी देखने को मिला। हालांकि इस बार वह जोश में होश खो बैठे और बेहद विवादित बयान दे दिया।
बीजेपी अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को बताया हिटलर
दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं को कड़ी चेतावनी दे डाली।
दिलीप घोष ने कहा कि ममता दीदी के लोग जो शरारत करते हैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह 6 महीने में खुद को ठीक कर लें, नहीं तो उनके हाथ, पैर, पसलियां और सिर तोड़ दिए जाएंगे। घोष ने कहा कि आपको घर जाने से पहले आपको अस्पताल जाना होगा। दिलीप घोष ने कहा कि अगर उनकी शरारत बढ़ती है तो उन्हें श्मशान भेज दिया जाएगा।
इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष ने ममता बनर्जी के खिलाफ भी विवादित टिप्पणी की, दिलीप घोष ने अपने एक बयान में ममता बनर्जी को साडी पहले हुए हिटलर करार दिया था। उन्होंने यह बयान बीते रविवार को हल्दिया में एक रैली में दिया था। इस रैली में उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार की पहल, अब आंगनबाड़ी लाभार्थियों को दूध पाउडर व घी मिलेगा
आपको बता दें कि अभी बीते दिनों बीजेपी नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल आए थे और उन्होंने यहां दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया था।