फिल्म ‘गांधारी’ में काली के अवतार में नज़र आएँगी तापसी पन्नू

 हैदराबाद। तापसी पन्नू का बॉलीवुड और ओटीटी में बहुमुखी करियर तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में सशक्त भूमिकाओं और ओटीटी प्रोडक्शन के जरिए अपनी खास पहचान बनाई। तापसी पन्नू की पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा (2024) को दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह फिल्म तापसी द्वारा अभिनीत फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल थी। लेकिन पिछले साल ही रिलीज हुई अक्षय कुमार के अपोजिट वाली उनकी फिल्म खेल खेल में(2024) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

फिल्म प्रोडयूसर कनिका ने हाल ही में तापसी पन्नू को लेकर एक और नई ऐक्शन थ्रिलर फिल्म गांधारी का ऐलान किया है। यह फिल्म थिएटर के लिए नहीं, बल्कि ओटीटी के लिए बन रही है जो इस प्लेटफॉर्म के लिए नेटफ्लिक्स द्वारा ऑन स्ट्रीम की जाएगी।तापसी और कनिका इसके पहले मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट औरफिर आई हसीन दिलरुबा में साथ काम कर चुकी हैं।

इस तरह गांधारी इस जोड़ी की एक साथ वाली पांचवी फिल्म होगी। फिल्म गांधारी में तापसी पन्नू जो किरदार निभा रही हैं, उसका नाम काली है, जो फिल्म में दुष्टों का संहार करती नज़र आएगी। इसके अलावा भी तापसी पन्नू निर्देशक अरशद सैयद की वो लड़की है कहां और मुल्क 2 जैसी फिल्में कर रही हैं। 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार में पैदा हुई तापसी पन्नू के पिता का नाम दिल मोहन सिंह पन्नू और मां का नाम निर्मलजीत पन्नू हैं।