लखनऊ । समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने सीतापुर जेल से रिहाई के बाद कहा है कि पहले वो अपना इलाज करायेंगे फिर आगे की रणनीति तय करेंगे। कभी किसी दुश्मन का भी मैंने बुरा नहीं किया है। करीब 23 महीने जेल में बिताने के बाद आजम मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हुए थे।
सीतापुर जेल से काफिले के साथ में वह रामपुर के लिए रवाना हुए और रास्ते में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, मैंने किसी के साथ भी बुरा नहीं किया और दुश्मनों का भी बुरा नहीं किया. कोई भी मुझे बुरा नहीं कह सकता है. जेल से किसी की बात नहीं हो पाती है।
अखिलेश यादव से बातचीत को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से कोई बात नहीं हुई. पहले दवा कराएंगे फिर आगे का प्लान बताएंगे।
आजम खान ने कहा कि मुझे फोन करने तक की इजाजत नहीं थी। 5 साल बाहर की दुनिया से अलग था। अब बाहर आया हूँ। बस यही कह सकता हूँ कि पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है।
ग़ौरतलब है कि जेल से आजम खान की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज उनके साथ न्याय हुआ है। उन्होंने आजम खान को समाजवादी पार्टी परिवार का वरिष्ठ सदस्य बताया और कहा कि सपा की सरकार बनते ही उन पर लगे सभी झूठे मुकदमे खत्म किए जाएंगे।
सपा नेता के जेल से बाहर आने का इंतज़ार करते हुए सैकड़ों समर्थक सीतापुर जेल के बाहर जमा हो गए। आजम खान के बेटे अदीब भी अपने पिता का स्वागत करने जेल परिसर के बाहर पहुँच गए थे।
आजम खान की रिहाई से पहले, सीतापुर ज़िला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine