जिला अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में राहत व बचाव कार्य जारी

जिला अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में राहत व बचाव कार्य जारी

रुद्रप्रयाग। हाल ही में जिले में आई आपदा के बाद जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है। जिला अधिकारी प्रतीक जैन के दिशा-निर्देशन में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, आपदा प्रबंधन तथा अन्य सभी संबंधित विभागों की संयुक्त टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत कार्य संचालित किए जा रहे हैं। प्रशासनिक समन्वय और जमीनी कार्रवाई के चलते कई दुर्गम इलाकों तक प्रभावी राहत पहुंचाई गई है।