पूर्व सैनिकों के वेतन सुरक्षा पर सभापति राजबहादुर सिंह चन्देल ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

पूर्व सैनिकों के वेतन सुरक्षा पर सभापति राजबहादुर सिंह चन्देल ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान परिषद् सचिवालय की प्रश्न एवं सन्दर्भ समिति के सभापति राजबहादुर सिंह चन्देल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर पूर्व सैनिक आरक्षियों की वेतन सुरक्षा (पे प्रोटेक्शन ) से जुड़ी गंभीर समस्या की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया।

चन्देल ने विशेष रूप से अक्टूबर 2018 की भर्ती के अंतर्गत चयनित पूर्व सैनिक आरक्षियों के वेतन निर्धारण में उत्पन्न विसंगतियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस भर्ती के तहत चयनित आरक्षियों को चार बैचों में प्रशिक्षण दिया गया था। इनमें से केवल प्रथम बैच को वेतन सुरक्षा का लाभ मिला, जबकि द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ बैच अब तक इस लाभ से वंचित हैं। चन्देल ने इसे दोहरे मापदंड का उदाहरण बताते हुए इसे अत्यंत दुखद स्थिति कहा।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने 09 अप्रैल 2025 को दिए गए अपने आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी बैचों को प्रथम बैच के समान वेतन सुरक्षा का लाभ दिया जाए।सभापति चन्देल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि न्यायालय के आदेश और प्रस्तुत तथ्यों को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाए कि सभी बैचों के पूर्व सैनिक आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से समान वेतन सुरक्षा प्रदान की जाए। यह भी उल्लेखनीय है कि राजबहादुर सिंह चन्देल पूर्व में भी सैनिकों और पूर्व सैनिकों के अधिकारों की पुरजोर पैरवी करते रहे हैं।